शुगर का देशी बिल्कुल घरेलू उपचार home remedies for sugar
- बहुमूत्र
- मधुमेह
बहुमूत्र---
बहुमूत्र मेें मूत्र किसी कारण से बहुत ज्यादा आने लगता है चाहे ठंड हो या गर्म मौसम, आपने रूूूूखा भोजन किया हो या बहुत पानी का सेवन कियाा हो इससे फर्क नही पड़ता है।
मधुमेह==
उपरोक्त लक्षणों केे अलावा शरीर कमजोर हो जाऐ बीमारी जल्दी जल्दी होने लगे या हमारेे शरीर मेें कोई चोट लग जाऐ वह ठीक न हो तब यह मधुमेह कहलाता है।
स्वाद मधुर हो मुख का लगती ज्यादा प्यास।
गंदला गंदला मूत्र हो यह है लक्षण खास।।
श्लेश्म रोग सुख साध्य है होती क्रिया समान ।
कष्ट साध्य पित्तज बने विषम क्रिया पहिचान।।
एक चूर्ण बनाकर रखे
- आंवला 100 ग्राम
- मैथी 40 ग्राम
- हल्दी 40 ग्राम
- काल जीरा 40 ग्राम
- तेजपत्र 20 ग्राम
शुगर की दवा कैसे प्राप्त कर सकते हैं
जवाब देंहटाएं