दूध क्या है? क्या यह एक पूर्ण भोजन है ? what is doodah or Milk. Is it a complete Food?
दूध पृथ्वी पर भगवान प्रदत्त अमृत --
दूध जिसे अंग्रेजी में Milk व संस्कृत में क्षीर के नाम से जाना जाता है, वास्तव में वह वस्तु है, जिसे धरती का अमृत कहा जाता है। वैसे भी अगर कहीं अमृत है तो वह यह दूध या दुग्ध ही है।इसमें सभी पौष्टिक तत्व एक ही पदार्थ या वस्तु में ही मिल जाते है सो इसे Complete Food या पूर्ण भोजन भी कहा जा सकता है।
इसमें जो पौष्टिक तत्व नही पाया जाता है वह है केवल विटामिन सी ।बाकी सबसे श्रेष्ठ भोजन है दूध इसी लिए ऋषि मुनियों व आयुर्वेद के मनीशियों ने इसी कारण व्रत व उपवासों में जवकि रोटी व अन्न को खाने की मनाही लिखी है वही दूध को निरापद घोषित किया है।
जंगम दूध क्या हैं कौन से दूध जंगम दूध कहलाते हैं
वैसे दूधों का औषधि के रुप में प्रयोग करते समय अनेको जानवरों के दूध जिसे जंगम दूध कहा गया है इस दुग्ध वर्ग में गाय,बकरी,गधी,उँटनी, भैड़,स्त्री,भैंस आदि का दूध लिया गया है।
स्थावर दूध क्या है? और कौन से दूध स्थावर दूध कहलाते है?
जबकि पेड़ व पौधों के दूध को भी औषधि द्रव्यों के रुप में प्रयोग किया गया है इस दूध को ही स्थावर दूध कहा गया है।
गाय का दूध हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है ?
गाय का दूध हमारे लिए लाभदायक क्यों है
वैसे बच्चे के लिए अपनी माँ का दूध ही सर्वोत्तम माना गया है किन्तु रोग की अवस्था में चाहैं रोग माँ को हो या बच्चे को हो को केवल गाय का दूध ही पिलाना सर्वोत्कृष्ट है।वैसे भी बीमार लोगों के लिए गाय का दूध एक टानिक की तरह है ।
बकरी के दूध के मानव रोगों में लाभ
आज कल कुछ रोगों मे नये शोधों के अनुसार बकरी का दूध बहुत ही तीव्र फायदा करता देखा गया है जैसे कि डेंगू के इलाज में भी रोग के इलाज में अनुपान में बकरी का दूध पीने से फायदा होगा।
गैस या एसीडिटी वाले रोगी दूध किस तरह पीयें
जिन लोगों की जठराग्नि थोड़ा कमजोर है या जिन्है गैस की शिकायत रहती है ऐसे लोग एक दिन अपने दूध में निम्न औषधियाँ मिलाकर प्रयोग करना चाहिय़े।
- इलायची
- पीपर
- पिपलामूल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद