पुरानी से पुरानी कब्ज हटाने का एक सामान्य और सरल और अनुभूत उपाय Common and Simple Home Remedy to Remove Chronic Constipation - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

पुरानी से पुरानी कब्ज हटाने का एक सामान्य और सरल और अनुभूत उपाय Common and Simple Home Remedy to Remove Chronic Constipation

कब्ज हटाने का एक सामान्य और सरल उपाय 

 
छोटी हरड़,कब्ज का रामबाण इलाज,कब्ज का शर्तिया  इलाज, अजीर्ण,अम्लपित्त,एसीडिटी,
कब्ज हटाने का एक सामान्य व  सरल उपा

आजकल कब्ज एक सामान्य रोग बन चुका है। जो हमारी अस्त व्यस्त दिनचर्या का परिणाम है हम इण्टरनेट चिपकू विरादरी से आते है तो वहुत से लोग आफिसों में काम करते समय लगभग बैठे से ही रहते है परिणामस्वरुप  कब्ज या अपच हो जाती है जबकि भोजन पचाने के लिए यह आवश्यक है कि हम चलते फिरते रहें। अतः यहाँ एक सामान्य सा उपाय बता रहा हुँ जो आपको इस रोग से छुटकारा अवश्य दिला देगा। 
Note -
परन्तु ध्यान रखें इस उपाय को कभी भूलकर भी अत्यंत कमजोर या दुर्वल लोग,थके होने की स्थिति मे,बहुत भूखा होने की स्थिति में,अम्ल पित्त या एसीडिटी के मरीज सेवन न करें। अच्छा रहेगा कि आप किसी वैद्य या बी.ए.एम.एस. डा. से सलाह भी ले लें। सामान्य लोगों के लिए यह निरापद है।

छोटी हरड़ या छोटी हर्र के कब्ज के लिए आयुर्वेदिक प्रयोग

छोटी हरड़ या छोटी हर्र के कब्ज के लिए आयुर्वेदिक प्रयोग,छोटी हरड़,कब्ज का रामबाण इलाज,कब्ज का शर्तिया  इलाज, अजीर्ण,अम्लपित्त,एसीडिटी,
छोटी हरड़ के आयुर्वेदिक प्रयोग
     छोटी हरड़ का नाम आपने सुना होगा इसे जवा हरड़ और शिवा के नाम से भी जाना जाता है । प्रतिदिन एक छोटी हरड़ साफ करके या तो वारीक टुकड़े करके अन्यथा यू ही मुँह मे डालकर चूसें टुकड़ा करने से वह मुँह में जल्दी गल जाती है। बाद में वाकी बचे को चबा कर निगल जाए। इस उपाय को करने बाले को कभी कब्ज नही होगी अगर है तो नही होगी सारे पेट के रोग समाप्त हो जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन लोगों के चश्मा लगा है वह भी छूट जाएगा। यह प्रयोग जीवन भर किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े- क्यों होते है बबासीर, भगन्दर व कांच निकलने जैसे रोग , जाने कैसे इनसे बचा जा सकता है ? 

 जाने कैसे अमलतास दूर करता है शरीर की जलन तथा मिटा देता है  कब्ज जैसा हठीला रोग ?

जाने कैसे आयुर्वेदिक योग ग्रहणी कपाट रस करता है दस्त अतिसार व संग्रहणी का पूर्ण विनाश ?

Tweeter पर शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

1 टिप्पणी:

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner