महारत्न मुख्यतः 5 प्रकार के होते हैं।
·
हीरा
·
मोती
·
माणिक्य
·
पन्ना
·
नीलम
वैसे तो मणियाँ बहुत प्रकार की होती है लेकिन पाँच प्रकार की मुख्य मणियाँ होती हैं। .ये निम्न हैं।
·
पुखराज
·
वैदूर्य
·
गोमेद
·
मूँगा अर्थात प्रवाल
·
फिरोजा
इसके अलावा बहुत सी अन्य मणियाँ है लैकिन पाँच मुख्य मणियों के अलावा कुल 9 प्रकार की मणिया प्रमुखता से जानी जाती हैं।ये भी रत्नों की तरह ग्रहों के कारण उत्पन्न अनिष्टों का शमन करती हैं और मनोकामनाओं को पूर्ण करने में समर्थ हैं।
जो हैं
1)
घृत मणि
2)
तैल मणि
3)
भीष्मक मणि
4)
उपलक मणि
5)
स्फटिक मणि
6)
पारस मणि
7)
उलूक मणि
8)
लाजावर्त मणि
9)
मासर मणि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद