योनि शोथ व योनि के घाव yoni shoth va yoni ke ghaav - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

योनि शोथ व योनि के घाव yoni shoth va yoni ke ghaav

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

वैजिनाइटिस,योनि की सूजन अर्थात योनि शोथ कारण व निवारण

%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A4+%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597   कई दिनों से स्त्री रोगों की चर्चा हो रही है और स्त्री रोग हैं कि समाप्त ही नही हो रहै हैं अतः मैं विचार कर रहा हूँ कि कुछ दिनों जब तक गुप्त रोगों की चर्चा करेंगे आपको बोरियत महसूस नही होने दूँगा।अब मैं आपको स्त्री व पुरुष दोनों के रोगों की जानकारी मिला मिला कर पोस्ट करुँगा।

Vaginitis Cause, Symptoms And Prevention In Hindi

योनि की सूजन व योनि के घाव 

आपको जानकर अचम्भा होगा कि दोनो रोग लगभग एक ही हैं औऱ पहले की अधिकता से ही दूसरा पैदा हो जाता है।यानि कि अगर योनि की सूजन बढ़ जाती है तब यही सूजन रगड़ खाकर घाव भी बना देती है। वैसे अलग कारण भी हो सकते हैं।

                         योनि शोथ, योनि की सूजन

%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF+%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25A8हम जानते हैं कि सफाई न होना अनेक रोगों का कारण बनता है फिर योनि की सफाई न करने से दुष्प्रभाव  होना अवश्यम्भावी ही है ।तो यही सफाई न करना कभी कभी स्त्रियों को भारी पड़ जाता है। वैसे सफाई के अलावा पाचन में गड़वड़ी,मधुमेह या डाईविटीज का होना,योनि में खुजली आदि भी इसके कारणों में से हैं।कभी कभी प्रथम संभोग के कारण से भी यह रोग पैदा हो सकता है किन्तु ऐसा कभी कभी ही होता है लेकिन कभी कभी जब शरीर में रक्त पतला हो जाता है तब भी योनि में सूजन हो सकती है।
                          इस रोग में योनि द्वार व उसके दोनों ओष्ठों में सूजन हो जाती है।और इस सूजन के कारण योनि के आसपास की त्वचा लाल होकर  यहाँ क्षोभ के कारण यहाँ दर्द हो जाता है।और अगर यह सूजन बढ़ जाऐ तो बुखार हो सकता है।तथा सूजन के कारण ही चलने फिरने में भी प्रोब्लम हो सकती है।

योनि की सूजन रोगोपचार- 

मैं बार बार इसी बात को दोहराता हूँ कि हर रोग का कारण अगर नष्ट हो जाए तो रोग अवश्य ही समाप्त हो जाता है तो क्योंकि यह रोग पैदा होता है सफाई न होने से तो पहले नम्बर पर सफाई रखा करें इसके अलाबा इस रोग का कारण है पेट में कब्ज बना रहना तो रोग का इलाज करने से पहले कब्ज का निवारण करें। और पेट साफ होने पर या दवा के साथ ही इस रोग की दवा भी करें।
                     यहाँ आपको एक नु्स्खा लिख रहा हूँ किसी योग्य वैद्य जी या डाक्टर सहाब से राय लेकर प्रयोग करके देख लें यह औषधि इस रोग में लाभ दायक   ही नही रोग हर प्रभाव देती है।
                       पोस्त या खसखस के डोडे,सूखी मकोय,व नीम के पत्ते 10-10ग्रा. लेकर सभी को 1 लीटर पानी में उबाल लें और छान लें इसी पानी से रोगिणी डाक्टर बाली रुई लेकर गुन गुना होने पर ही अपनी योनि को सेके इससे योनि की सूजन में निश्चित ही कमी होगी।

पढ़ें

प्रजनन अंगों की स्वच्छता का क्यों ख्याल रखें --- Why take care of cleaness of female reproductive organs   योनिगत घाव या योनि के घाव----

शोथ या सूजन युक्त योनि में चलने से रगड़ पैदा होने जाती है फलस्वरुप योनि में घाव पैदा हो जाते हैं।कभी कभी योनि में गर्मी से फुंसियाँ भी पैदा हो जाती हैं तथा कभी कभी सूजन ज्यादा होने पर योनि की इसी सूजन में मवाद पड़ जाता है।और कभी कभी योनि से एक विशेष प्रकार की बदबू जो खट्टी सी होगी भी पैदा हो जाती है।और इसी खटास के कारण या अन्य गुप्त रोग जैसे उपदंश या सुजाक के कारण भी योनि की त्वचा छिल जाती है औऱ योनि में घाव पैदा हो जाते हैं।

पढ़े

ऐलर्जी नाशक नुस्खा - जो दूर कर सकता है आपके शरीर की गर्मी, एलर्जी व शीत पित्त



 योनिगत घाव या योनि के घावों का रोगोपचार

सामान्य  रोगावस्था में नीम की पत्तियों को उबालकर ही योनि को धो लेने से रोग मुक्तिमिल जाती है।
 इसके अलाबा एक मलहम लिख रहा हूँ जिसे बनाकर भी रोगिणीं लाभ ले सकती हैं।

 योनिगत घाव या योनि के घावों का मलहम-

50 ग्राम तिल तेल मे10 ग्राम नीम व 10 ग्राम ही मेहंदी के पत्ते अच्छी तरह पकाकर (जब पत्ते जल जाऐं ) तब तेल को छान लेवें और इसी में 10 ग्राम मोम पिघला लें ।इस मिश्रण में अलग से 12 ग्राम कबीला,4 ग्राम मुर्दासंग और काशरी खरल करके मिला लें। मलहम तैयार है।
          इस मलहम से अन्दरुनी हिस्सों के सभी घाव भर जाते हैं।

 पढ़े---
गेहूं के जवारे : पृथ्वी की संजीवनी बूटी (डॉ. जगदीश जोशी)



















OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription