स्वपन दोष क्या है व इसकी चिकित्सा क्या है? - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

रविवार, 6 जनवरी 2013

स्वपन दोष क्या है व इसकी चिकित्सा क्या है?

स्वपन दोष क्या है व इसकी चिकित्सा क्या है? Swpandosh or Nightfall kya hai? Swapandosh ya Nightfall Ki chikitsa kya hai?

स्वपन दोष क्या है ? व इसकी चिकित्सा क्या है?
स्वप्नदोष व इसकी आयुर्वेदिक चिकित्सा
स्वप्न Swpandosh जैसा कि इसके नाम से भी प्रकट होता है कि यह बह लक्षण है जिसमें सोते हुये स्वप्न देखते-2  पुरुष का वीर्य स्खलित हो जाता है। आजकल युवा इसे Night fall के नाम से जानते हैं।

Swpandosh As its name in sanskrit(in english it is called as Nightfall) also suggests that it is a symptom in which the semen of a male gets ejaculated while dreaming. Nowadays youth know it as Night fall.
महर्षि चरक Charak के अनुसार 
According to Maharishi Charak Charak
 
"स्वप्नं मनसः कामासक्तत्वात् शुक्र स्रावमयो दोषाख्यः रोगोरव्यो यः सो हिं स्वप्नदोषो भवति।।"

अर्थात  "स्वप्न देखते समय मन के कामासक्त हो जाने पर वीर्य
Semen का स्राव हो जाना ही स्वप्न दोष नामक रोग है।"

That is, "the secretion of semen when the mind becomes enamored while dreaming is a disease called dream defect."

आयुर्वेदानुसार स्वप्नदोष के कारण

आयुर्वेदज्ञों ने स्वप्न दोष Swpandosh के अनेकों कारण बतलाऐ हैं।सबसे प्रमुख कारण जो बतलाया  गया है  वह है स्त्री चिन्तन और भोग लालसा की अधिकता का होना।अतः इस रोग की समाप्ति के लिए मन की सुचिता सबसे प्रमुख दवा है।
Ayurveda experts have given many reasons for the Nightfall or Swpandosh. The most important reason that has been told is the excess of female contemplation and indulgence craving. Therefore, for the end of this disease, the most important medicine is the rightness of the mind.
इस रोग के अन्य कारणों में है हस्त मैथुन,गुदा मैथुन,और कौष्ठबद्धता (कब्ज),दूषित विचार,अजीर्ण तथा गुदा कृमि की उपस्थिति आदि बहुत से कारण हो सकते हैं।

Other causes of this disease are masturbation, anal sex, and constipation (constipation), bad thoughts, indigestion and the presence of anal worms, etc. can be due to many reasons.

 
वैसे यह रोग प्रमेह के अन्तर्गत ही आता है इसे स्वप्नमेह भी कहा जाता है।और खास बात यह भी है कि प्रमेह चिकित्सा के ज्यादातर योग स्वप्न दोष Swpandosh का सार्थक इलाज करते हैं।
अब स्वप्न दोष
Swpandosh के कुछ योग में दे रहा हूँ ।

By the way, this disease comes under Prameha, it is also called Swapnameha. And the special thing is that most of the formulas of Ayurveda Prameha give meaningful treatment to Swapandosh. Now I am giving the ayurvedic formula  for the treatment of Swpandosh or Nightfall.


वंश लोचन और सत गिलोय 20 20 ग्राम वंग भस्म, प्रवाल भस्म और मुक्ताशुक्ति भस्म 1-1ग्राम लेकर खरल में अत्यन्त महीन कर के रख लें ।

Vansh Lochan and Sat Giloy, take 20 grams of Vang Bhasma, Praval Bhasma and Muktashukti Bhasma 1-1 grams and keep them very finely in Kharal.

मात्रा - 500 मिली ग्राम तक शहद से प्रातः शाय सेबन करने से स्वपन दोष में उष्णता के कारण शु्क्रक्षय ,मूत्र की गड़वड़ी आदि विकार दूर हो जाते हैं।  

Dose -  500 mg of churna with honey two time Morning & Night, the problems caused by heat in the dosha, dryness of urine, etc., are removed.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner