सर्दियों में सुंदरता को निखारे- मलाई से - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

सर्दियों में सुंदरता को निखारे- मलाई से

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

र्दी शुरू हुई नहीं कि हवा होठों पर पपड़ी और चेहरे पर खुश्की लाने लगती है। ये ऐसा मौसम होता है, जब आपके घर में वैसलीन, ग्लिसरीन और कोल्ड क्रीमों की लाइन लग जाती है। सुबह नहाकर क्रीम लगाई नहीं कि एक-दो घंटे में फिर त्वचा में खिंचाव और रुखापन आना शुरू हो जाता है। 

%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%88+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE
बाजार की नित-नई क्रीमें तो आप हमेशा ही ट्राय करती आई हैं, लेकिन कभी घर में हमेशा उपलब्ध रहने वाली उपयोगी क्रीम यानी मलाई पर भी नजर डाल लें। मलाई को कुछ इस तरह आजमाकर देखें- 

* एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर रोज चेहरे और होंठ पर लगाने से ये फटते नहीं हैं। 

* थोड़ी-सी मलाई और एक चम्मच बेसन का उबटन साबुन का बेहतरीन विकल्प है। इससे त्वचा मुलायम होती है। 

* मुल्तानी मिट्टी को पीसकर, मलाई में मिलाकर चेहरे तथा कोहनियों पर लगाने से रंग में निखार आता है। 

* तीन-चार बादाम और दस-बारह देसी गुलाब की पत्तियाँ पीसकर, एक चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियाँ और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं। 

* मलाई में समुद्र फेन का बारीक पाउडर मिलाकर लगाने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं। 

%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%88+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE* मौसंबी या संतरे के छिलकों को पीसकर, मलाई मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा मुलायम व साफ होती है। 

* एक चम्मच मलाई में एक चम्मच सेब का रस मिलाकर, फेंटकर, हल्के हाथ से चेहरे पर मलने से कुछ ही दिनों में रंग साफ होने लगता है। 

* मलाई को दवाई की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription