बलपुष्टि व यौनशक्तिदाता आमलकी रसायन - The Light Of Ayurveda

Ads

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014

बलपुष्टि व यौनशक्तिदाता आमलकी रसायन

AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM


ऑवला जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि विटामिनों व खनिजों का भण्डार होता है वहीं इसकी य़ौन विषयक रोगों में भी अच्छी खासी उपलव्धियाँ हैं।यह अवलेहों के राजा च्यवन प्रास का प्रमुख घटक तो है ही आज हम जिस प्रसिद्द योग की बात कर रहैं हैं उसके नाम से ही इसकी ख्याति प्रकट हो रही है।यह आमलकी रसायन भी दिव्य यौवन प्रदाता योग है जो एक अपूर्व वाजीकारक योग भी है।अतः यौन रोगों से प्रताड़ित पुरुषों की दारुण दुःख का निवारण कर्ता भी है।
रूप यौवन भरालसगात्राश्चित्तचौर्यचतुराः सतु योषाः।
कामयेत प्रतिदिनं शत संख्या वार्द्धकं प्रतिगतो·पि युवेव।।   
   ऑवले के चूर्ण को 21 बार पुनः पुनः ऑवलों के रस में ही भिगोने व सुखाने के बाद यह रसायन प्राप्त होता है। विदारीकन्द का चूर्ण व ऑवलकी रसायन  एक एक चम्मच लेकर आधा चम्मच देशी घी व डेढ़ चम्मच शहद में मिलाकर सुबह खाली पेट व रात को सोते समय लें और ऊपर से मीठा कुनकुना दूध पीवें याद रहै भोजन करने के तीन घन्टे तक के बाद ही दवा लेंवें इस योग को पूरे तीन माह सर्दियों में सेवन करके पूरे वर्ष भर तरोताजा व चुस्त दुरूस्त रहा जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Post Top Ad

Email Subscription