उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होते ही हैं, लेकिन असमय बाल सफेद होना परेशान करनेे वाली बात है। यदि आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं और इन्हें छुपाने के लिए आप केमिकल युक्त डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके बालों को और क्षतिग्रस्त कर सकता है।अगर आप सफेद बालों से निजात पाना चाहते हैं, तो ये कुछ प्राकृतिक उपाय आपकों फायदा प्रदान कर सकते हैं।
- ब्लैक कॉफी - ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल आप अपने बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं। बगैर किसी साइड इफेक्ट के यह आपके सफेद बालों से निजात दिलाएगा। इसके लिए ब्लैक कॉफी को पूरे बालों में लगाएं और कुछ समय तक रखने के बाद बाल धो लें। लगातार ऐसा करते रहने से आपके बाल प्राकृतिक रुप से काले हो जाऐंगे।
- आमलकी रसायन- आमलकी रसायन कुछ आयुर्वेदिक फार्मेसियों का बना बनाया बाजार में मिलता है इसके आधा चम्मच प्रतिदिन सेवन करने से बाल प्राकृतिक रूप से जड़ से काले हो जाते हैं।
- त्रिफला, नील, लोहे का बुरादा- तीनों 1-1 चम्मच लेकर भृंगराज पौधे के रस में डालकर रात को लोहे की कड़ाही में रख दें। और प्रातः इसे बालों में लगाऐं, सूख जाने के बाद धो डालें।
- रात को सोते समय नाक में दोनों तरफ षडबिन्दु तेल की 2-2 बूँद नियमित रूप से टपकाते रहें।
- एक छोटी कटोरी मेहँदी पावडर लें, इसमें दो बड़े चम्मच चाय का पानी, दो चम्मच आँवला पावडर, शिकाकाई व रीठा पावडर, एक चम्मच नीबू का रस, दो चम्मच दही, एक अंडा (जो अंडा न लेना चाहें वे न लें), आधा चम्मच नारियल तेल व थोड़ा-सा कत्था। यह सामग्री लोहे की कड़ाही में रात को भिगो दें। सुबह हाथों में दस्ताने पहनकर बालों में लगाएँ, त्वचा को बचाएँ, ताकि रंग न लगने पाए। दो घंटे बाद धो लें। यह आयुर्वेदिक फार्मूला है, जिससे बाल काले तो होंगे ही, अपितु इन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा।
- सफेद बालों को कभी भी उखाड़ें नहीं, ऐसा करने से ये ज्यादा संख्या में बढ़ते हैं। सफेद बाल निकालना हों तो कैंची से काट दें या उन्हें काला करने वाला उपाय अपनाएँ।
बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएं