खाँसी और जुकाम का घरेलू उपचार
1.आधा चम्मच पान रस, मधु एक चम्मच संग।
मिला मिलाकर चाटिये, करे जो खाँसी तंग।।
2. अदरक रस के संग में,शहद मिलाकर चाट।
बहुत पुरानी यह दवा, खाँसी को दे काट।।
3. सम भाग में मिला लो, सोंठ,इलायची चूर्ण।
कफ की खाँसी दूर हो, शहद मिलाकर पूर्ण।।
4.एक चुटकी काली मिर्च, चूर्ण गुड़ संग खाय।
खाँसी से आराम हो , निश्चित ही पा जाय।।
5.पिसी हुई कालीमिर्च, घी के संग मिलाय।
सूखी खाँसी दूर हो, यदि रोगी यह खाय।।
6.तुलसी कालीमिर्च को, मिला बनाओ चाय।
खाँसी खुर्रा दूर हो, जुकाम दूर भग जाय।।
7. लेकर कालीमिर्च दस, गर्म दूध में डाल।
मिश्री के संग पीजिये, जुकाम मिटे तत्काल।।
8.गुदा में कड़वे तेल को, यदि चुपड़े भरपूर।
या नारायण तेल को, बातज खाँसी दूर।।
9. मिश्री को सोते समय संग मलाई खात ।
सूखी खाँसी मिट चले, मिश्री मक्खन प्रात।।
10. मधु, मिश्री और’ दाख को लेकर दस दस ग्राम।
चटनी इन सबकी करे पित्तज कास विराम ।।
11. कमल बीज का रेत सम , चूरण माशा तीन।
शहद संग में करत है, पित्तज खाँसी हीन।।
12.गुड़ और काली मिर्चा मिला, करें दही का पान।
प्रतिश्याय, पीनस मिटे, रहे न नाम निशान।।
बलगम वाली खांसी, खांसी की अचूक दवा,कफ वाली खांसी,खांसी की दवा,सुखी खांसी का इलाज, खांसी का देसी इलाज
सूखी खांसी का घरेलू उपचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद