kayakalp kya hai aur kaayaakalp chikitsa yauvan ko chir sthaee kaise bana sakatee hai
kayakalp kya hai |
कायाकल्प चिकित्सा |
kayakalp kya hai
प्राचीन काल से ही व्यक्ति इस बुढ़ापे को रोकने के लिऐ प्रयत्नशीन रहता आया है इसको रोकने के लिऐ ऋषियों ने भी रिसर्च किये उसने अथक प्रयत्न किये कि किसी प्रकार से यौवन को स्थिर रका जा सके लैकिन कहा जाता है कि लगातार परिश्रम से क्या नही मिलता है बहुत से अनुसंधानों से ऋषियों ने यौवन को स्थिर करने वाले योग तैयार किये और दूसरी और जिन लोगों के जीवन में बुढ़ापे ने दस्तक दे दी है उनको युवा बनाने के लिेए कायाकल्प योग तैयार किये ।इन औषधियों के प्रयोग से बुढ़ापे के प्रभाव से सफेद हुये बाल पुऩः काले होते लगते हैं। शरीर पर चमड़ी की झुर्रियाँ नष्ट होकर पुऩः जवानी आने लगती है।मर्दाना शक्ति पुनः एक बार लौट आती है । आयुर्वेद के अन्दर इस विद्या को कायाकल्प चिकित्सा का नाम दिया गया है।चूँकि ये औषधियाँ शरीर में एक क्रांति पैदा कर देती हैं अतः इन्हैं कायापलट औषधियाँ भी कहा जा सकता है। अब आप यह सोच रहे होगें केि ऐसा संभव केसे हो गया तो इसके लिए
कायाकल्प चिकित
आयुर्वेद के मनीषियों ने विचार कियाकि बुढ़ापा लाने के लिए प्रकृति करती क्या है तो पता लगा कि आपकी पाचन शक्ति को क्षीण कर देती है अतः सबसे पहले अगर किसी व्यक्ति की अगर पाचन शक्ति प्रवल है तो उस पर बुढ़ापे का असर बहुत कम पढ़ता है अतः मनीशियों ने इसी पर काम किया कि अगर पाचकाग्नि को मजबूत रखा जाऐ जिससे खाया पीया ठीक तरह पचे और अगर ऐसा होगा तो पोषक तत्व शरीर में अच्छी प्रकार अवशोषित होंगे। और यह सब ठीक प्रकार से होगा तो निश्चित रुप से रस बनेगा और जब रस ठीक बनेगा तो शरीर के लिऐ सभी धातुऐं भी ठीक प्रकार से बनेगी ये सात धातुऐं हैं रस, रक्त, माँस, मज्जा, अस्थि व सबसे अंत में वीर्य और यहीं साँतवी धातु अर्थात वीर्य शरीर में जितना ज्यादा होगा व्यक्ति का यौवन भी उतना ही बना रहेगा और जिसके शरीर में वीर्य की कमी होगी वह उतना ही जल्दी बूढ़ा हो जाऐगा। इसी कारण से आयुर्वेद में कहा गया है कि वीर्य की परिश्रम पूर्वक रक्षा करनी चाहिये।
अब आज से मैं इसी विषय पर कुछ दिनों तक लिखूँगा पाठकों से आशा है कि वे मुझे प्रोत्साहित करने के लिेए अपना सहयोग टिप्पणी के माध्यम से करेगें तथा इस विषय में अपने मित्रों को जानकारी देने के लिए फेसबुक, इस्टाग्राम व अन्य स्थानों पर भी शेयर करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद