शीघ्रपतन की अचूक दवा, सिर्फ एक बार करे सेवन जड़ से हो जाएगा खत्म। - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

शीघ्रपतन की अचूक दवा, सिर्फ एक बार करे सेवन जड़ से हो जाएगा खत्म।

 शीघ्रपतन की अचूक दवा, सिर्फ एक बार करे सेवन जड़ से हो जाएगा खत्म। Premature Ejaculation 100% Cure 

shighrapatan ki achuk dawa,shighrapatan ki ayurvedic dawa,shighrapatan ki best ayurvedic dawa,शीघ्रपतन रोकने के घरेलू उपाय,घर बैठे करें शीघ्रपतन का इलाज,Shighrapatan ka Ilaj,शीघ्रपतन कैसे ठीक करें
शीघ्रपतन या प्रीमेच्योर इजेकुलेशन है क्या  ? What Is Premature Ejaculation?

शीघ्रपतन का अर्थ है शीघ्र ही पतित होने या गिर जाने वाला । सेक्स के परिपेक्ष्य में इस शब्द का प्रयोग वीर्य के शीघ्र या तुरंत ही गिर अर्थात वीर्य निकल जाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यानि कि पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक सेक्स की शुरुआत में ही स्खलित हो जाए, स्त्री सहवास करते हुए संभोग शुरू करते ही पुरुष का वीर्यपात हो जाना ही शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन कहलाता है  इसकी विशेष समस्या यह है कि पुरुष रोकना चाहकर भी वीर्यपात होना रोक नही सकता, कहने का तात्पर्य यह है कि नाविक अर्थात पुरुष नाव अर्थात स्त्री को बीच मझधार में ही छोड़ देता है या कहा जाऐ कि अधबीच में अचानक ही स्त्री को संतुष्टि व तृप्ति प्राप्त होने से पहले ही पुरुष का वीर्य स्खलित हो जाना या निकल जाना, इसे शीघ्रपतन होना कहते हैं । इस व्याधि का सीधा संबंध स्त्री से नहीं होता, पुरुष से ही होता है और यह व्याधि सिर्फ पुरुष को ही होती है।
शीघ्र पतन Shigrapatan or Premature Ejaculation  की सबसे खराब स्थिति यह होती है कि सम्भोग क्रिया शुरू होते ही या होने से पहले ही वीर्यपात हो जाता है।
  वैसे तो सम्भोग की समय अवधि कितनी होनी चाहिए यानी कितनी देर तक वीर्यपात नहीं होना चाहिए, इसका कोई निश्चित मापदण्ड नहीं है। फिर भी यह प्रत्येक व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर निर्भर होता है कि कितनी देर तक पुरुष रतिक्रिया को बनाये रखता है।
यह तो समझ में आ गया कि समय से पहले वीर्य का स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है। लैकिन यहाँ वर्णित 'समय' कोई निश्चित समयावधि नहीं है पर जब 'एंट्री' के साथ ही 'एक्सिट' होने लगे या स्त्री-पुरुष अभी चरम पर न हो और स्खलन हो जाए तो यह शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) है। ऐसे में स्त्री में असंतुष्टि, ग्लानि, हीन-भावना, नकारात्मक विचारो के आने के साथ ही रिस्तों में तनाव भी पैदा होना संभव है।

अचूक दवा ,सिर्फ दो बार कर लें इसका सेवन, शीघ्रपतन जड़ से हो जाएगा ख़त्म

यहाँ यह समझ लेना जरूरी है कि हमेशा ही
 जरूरी नहीं है कि हर वह व्यक्ति जिसका वीर्यस्खलन शीघ्र होता है शीघ्रपतन का शिकार ही हो। हो सकता है वह व्यक्ति किसी अन्य शारीरिक विषमता का शिकार हो। कई बार तनाव व थकाबट के कारण भी एसा होने का अहसास हो सकता है किन्तु अगर यह समस्या रोजाना ही आ  रही है तब रोग के रुप में शीघ्रपतन होना माना जा सकता है। इंटरकोर्स शुरू होने से 60 सैकंड के भीतर ही अगर किसी पुरूष का वीर्य-स्खलन हो जाता है तो इसे शीघ्र-पतन (premature ejaculation) कहा जायेगा। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सैक्सुयल मैडीकल के विशेषज्ञों ने पहली बार इस शीघ्र-पतन की पारिभाषित किया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्व भर में 30 फीसदी पुरूष इस यौन-व्याधि (Sexual disorder) से परेशान हैं।
अगर कोई इस नामुराद रोग से पीड़ित हो जाए तो इसका रामवाण घरेलू उपचार प्राप्त करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner