गंजे सिर पर बाल उगाए, लाज शर्म से मुक्ति पाऐं। - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

गंजे सिर पर बाल उगाए, लाज शर्म से मुक्ति पाऐं।

कभी कभी कुछ लोगों के शरीर में कहीं कहीं से बाल उड़ जाते हैं और उस स्थान पर चिकना व सपाट जगह दिखाई देने लगती है।बहुत से लोग इसके लिए तमाम उपाय कर लेते है काफी इलाज करने पर भी कोई फायदा नही होता यह रोग मैडीकल भाषा में गंजापन या एलोपीसिया कहलाती है।इस व्याधि को दूर करने का एक नुस्खा मैं यहाँ दे रहा हूँ पीड़ित व्यक्ति खुद सेवन करके लाभ लें और लोगों को इस जानकारी को देकर उपकृत हों तथा हमारी साइट का पता देकर परमार्थ में सहयोगी बनें।
बट या बरगद या बड़ के पेड़ का नाम तो सबने सुना ही होगा । इसके 1 किलो. ताजा व कोमल पत्ते लेकर 1 किलो. अलसी के तेल को कढ़ाही पर चढ़ा कर पत्तों को तेल में डाल कर इतना गर्म करें कि पत्ते काले पड़ जाएं इसमें धीमें धीमें एक गिलास पानी डाल कर इसे जला लें और उतार कर तेल में निचोड़ कर पत्ते अलग कर लें और तेल को कपड़े से  छान कर  बोतल में भर लें।इस तेल से सुबह शाम सिर की पूरी त्वचा में लगा कर लगाऐं।अगर अलसी का तेल मिल जाए तो बहुत अच्छा अगर न भी मिले तो कोई बात नही तिल का तेल ले सकते हैं।हाँ बनाते समय साबधानी से पानी मिलाऐं आग भी लग सकती है।पानी डालते व पकाते समय धीरे धीरे चलाते रहैं क्योकि पानी उछटेगा व चटकेगा। 
इस तेल को लगाने के बाद परहेज यह है कि किसी प्रकार का साबुन प्रयोग नही करना है।बाल धोने के लिए मिट्टी या मुलतानी मिट्टी लेकर पानी में गला लें उसी से बालों को धोऐं ।
 इस दवा के प्रयोग से गंजपन गायब होकर नये व घने बाल उग आऐंगे।

29 टिप्‍पणियां:

  1. रविकर जी सादर प्रणाम व चर्चामंच पर ले जाने के लिए धन्यबाद

    जवाब देंहटाएं
  2. इसे सभी समाज के लोग इस्तेमाल कर सकते है
    इसमे हिंदू मुस्लिम नही हये जानकारी देने के लिये धन्यवाद
    जय

    जवाब देंहटाएं
  3. कितना समय लगेगा बाल आने मे?मैने एक महिने लगाया पर कोई फायदा नही हुआ,थोड़ा बाल झड़ ही गया

    जवाब देंहटाएं
  4. कितना समय लगेगा बाल आने मे?मैने एक महिने लगाया पर कोई फायदा नही हुआ,थोड़ा बाल झड़ ही गया

    जवाब देंहटाएं
  5. bijna anubhav ke dawa na likhe . 100% sahi hone per hi dusaro ko bataye.

    जवाब देंहटाएं
  6. bijna anubhav ke dawa na likhe . 100% sahi hone per hi dusaro ko bataye.

    जवाब देंहटाएं
  7. मैंने किया पर कोई फायदा क्यों नही हुआ ।। किर्पया कोई अच्छी इलाज बताये

    जवाब देंहटाएं
  8. आप पहले अनुभव बतायें

    जवाब देंहटाएं
  9. धन्यवाद जि जो आपने उपाय बताया

    जवाब देंहटाएं
  10. धन्यवाद जि जो आपने उपाय बताया

    जवाब देंहटाएं
  11. इस इलाज से किसी को फायदा हुआ है तो प्लीज् मुझे बताये तो में भी अपनाऊंगा

    जवाब देंहटाएं
  12. देसी गाय के दूध का दही जमाये और उसको 4 से 5 दिन के लिए शुद्ध ताँबे के बर्तन में रखिये। उसका रंग हरा हो जायेगा। उसके बाद उसे शर में हल्के हल्के मालिस कर लीजिये। जब वो सुख जाए। तो एक लीटर पानी में चार चमच्च शिकाकाई पाउडर डालकर उससे शर को धो लेवे। बहुत शारी माताओ और बहनो के दो तीन बार करने से ही उनके बाल झड़ना बंद हो गए है। सप्ताह में एक बार अवश्य करे। सम्पर्क करे। (जितेन्द्र सिंह स्वदेशी) 07062976248

    जवाब देंहटाएं
  13. बाल झड़ने का प्रमुख कारण है। आपके शरीर में जिंक और कॉपर की कमी होना। और एक आपके सेबेसियस ग्लैंड में आयल की अधिकता होना। (जीतेन्द्र सिंह स्वदेशी) 07062976248

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यबाद सर, पोस्ट पर आने के लिए धन्यबाद यह इलाज भी किसी का अनुभव ही है।

      हटाएं
  14. Sir meri age 17 saal hai aur mere sir k side k baal chad gae hai to mai inko ugaane k liye kya karoo pls

    जवाब देंहटाएं
  15. Sir pls kuch help kijiye mere side
    Matlab kaan k upar k aage k baal gir gae hai bataye pls mai kya karoon pls pls pls pls kuch bataye sir meri age 17 year hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई अर्श जी आपकी उम्र अभी 17 साल ही है तो आप निम्न प्रयोग करके देख सकते हैं आप मैथी दाना 10 ग्राम ले लिजिये और उसे 2 घण्टे के लिए पानी में डालकर पीस लीजिये फिर इसे सिलबट्टे से बारीक चटनी की तरह पीस लीजिये और इस चटनी को अपने उस स्थान पर लगाऐं जहाँ पर वाल नही उग रहे हैं।देखिये 1 से 2 माह तक प्रयोग करें आपको धैर्य रखना होगा।

      हटाएं
  16. Some body help me pls Sir pls kuch help kijiye mere side
    Matlab kaan k upar k aage k baal gir gae hai bataye pls mai kya karoon pls pls pls pls kuch bataye sir meri age 17 year hai

    ReplyDelete

    जवाब देंहटाएं
  17. मोहम्मद अर्श जी आज में इसी विषय पर नयी पोस्ट डालने वाला हूँं कृपया इस नयी पोस्ट को पढें आपके अलावा अन्य पाठकों की समस्याऔं का भी निराकरण होगा।

    जवाब देंहटाएं

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner