आज की पोस्ट समर्पित है उन बच्चों को जो संस्कारी है जिन्हैं अपने जीवन में संस्कार मिले हैं ऐसे बच्चे को समर्पित है यह कविता इसका रसा स्वादन कीजिऐं
श्री मती मोनिका शर्मा तथा उनके बेटे चिरंजीव चैतन्य के साथ अन्य सस्कारित बच्चों को समर्पित
संस्कारित बच्चे के प्रति
संस्कृति की एसी अमिट छाप
जो बच्चा माँ से पाता है
सच कहता हूँ प्यारे वेटे
जग सफल वही बन जाता है
बस रखते रहिये याद सदा
अपनी माता की बातों को
फिर पाओगे तुम जहाँ नया
काटोगें तम को आतप को
चैतन्य नाम पाया तुमने
चैतन्य करो जगती को तुम
भर दो फिर से तुम जगती में
नव श्वास संस्कृति की तुम
तुमको आशीष मेरा प्रिय वर
तुमको शुभकामनाऐं मेरी
मकर संक्रान्ति व गणतंत्र दिवस
अभिनन्दन संग आशा मेरी
तुम पढ़ो लिखो गुण वान बनो
तुम भर दो जग में गरिमा भू की
तुम कुछ फिर एसा काम करो
लौटे गरिमा भारत भू की
तुम्हारी आश करे भारत
माताऐं आश करे तेरी
तुमसे माता का नाम वढ़े
होवें माँ की आशा पूरी
जो मात तुम्हारी साध रही
होवे साधना वह तब पूरी
श्री मती मोनिका शर्मा तथा उनके बेटे चिरंजीव चैतन्य के साथ अन्य सस्कारित बच्चों को समर्पित
संस्कारित बच्चे के प्रति
संस्कृति की एसी अमिट छाप
जो बच्चा माँ से पाता है
सच कहता हूँ प्यारे वेटे
जग सफल वही बन जाता है
बस रखते रहिये याद सदा
अपनी माता की बातों को
फिर पाओगे तुम जहाँ नया
काटोगें तम को आतप को
चैतन्य नाम पाया तुमने
चैतन्य करो जगती को तुम
भर दो फिर से तुम जगती में
नव श्वास संस्कृति की तुम
तुमको आशीष मेरा प्रिय वर
तुमको शुभकामनाऐं मेरी
मकर संक्रान्ति व गणतंत्र दिवस
अभिनन्दन संग आशा मेरी
तुम पढ़ो लिखो गुण वान बनो
तुम भर दो जग में गरिमा भू की
तुम कुछ फिर एसा काम करो
लौटे गरिमा भारत भू की
तुम्हारी आश करे भारत
माताऐं आश करे तेरी
तुमसे माता का नाम वढ़े
होवें माँ की आशा पूरी
जो मात तुम्हारी साध रही
होवे साधना वह तब पूरी
अच्छी कविता !!
जवाब देंहटाएं