बलवीर्य वर्धक घृत कुमारी के लड्डू या कुमारी मोदक

कुमारी या घृतकुमारी आजकल एसा दृव्य है जिसे सभी एलॉयबैरा के नाम से जानते हैं और अनेको फार्मेसियाँ आजकल एलॉयवेरा का जूस बाजार में बेच रही हैं आज मैं आपको उसी बल वीर्य वर्धक योग के बारे में बता रहा हूँ कृपया पढ़े तथा बना लें इस योग से बहुत से फायदों के साथ सबसे बड़ा फायदा है कि इससे यौन शक्ति में अपरिमित वृद्धि होती है स्तम्भन शक्ति वढ़ती है और बनाने का तरीका भी आसान सा ही है ।
सामिग्री ः
  1. ग्वार पाठा का रस 300 ग्राम 
  2. असली देशी घी 300 ग्राम
  3. खाड़  300 ग्राम
  4. गैहूँ का आटा 150 ग्राम
बनाने की विधि ः सबसे पहले ग्वार पाठे को छीलकर 300 ग्राम गूदा निकाल लें या फिर सीधे ही 300 ग्राम रस ले लें।फिर उसे 150 ग्राम आटे में मिलाकर गूथ लें लैकिन यह आपके हाथों से चिपकेगा सो आप थोडा सा घी भी मिला लें जिससे यह ठीक से मिल जाए फिर बाकी के घी में इस की लोई बनाकर लाल गुलावी होने तक तल लें और फिर नीचे उतार कर दोवारा से थाली में रख कर चूरा कर लें और फिर दोवारा से कढा़ही से घी निकाल कर भूनने में घी डालकर भून लें तथा उतार कर खाड़ मिलाकर इसके 20- 20 ग्राम के लड्डू बना लें।
एक एक मोदक प्रातःकाल नाश्ते के स्थान पर खाकर ऊपर से मिश्री युक्त दूध पीना चाहिये।इससे बल-वीर्य की पुष्टि होती है और स्तम्भन शक्ति बढ़ती है इसका प्रयोग करते समय विशेषकर वे लोग जिन्हैं यौनशक्ति की जरुरत है वे प्रयोग समय में कम से कम 40 दिन तक रमण क्रिया से बचे तब बहुत ही ज्यादा फायदा ले सकेंगें। 
            

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लिंग का ढीलापन दूर करने के सुगम, घरेलु व आयुर्वेदिक उपाय | ling kee shithilata door karane ke sugam, gharelu va aayurvedik upaay|

महिलाओं की जनन व कामांगों सम्बन्धी समस्याऐं व उनका सामान्य निदान प्रश्नोत्तरी

मजबूत फौलादी शरीर बनाने के लिए प्रयोग करें हल्दी का ( पुनर्प्रकाशित लेख)