फल ही नही अपितु छिलके भी रखते हैं अनगिनित फायदे- Fruits peels are also benefited for our health - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

सोमवार, 19 सितंबर 2016

फल ही नही अपितु छिलके भी रखते हैं अनगिनित फायदे- Fruits peels are also benefited for our health

आम के आम,छिलकों के दाम- फायदे मंद हैं कई फलों को छिलकों सहित फल खाना।  Fruits peels are also benefited for our health

फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं किन्तु एक हालिया शोध के अनुसार फल का गूदा ही नही अपितु इसका छिलका भी कई रोगों में फायदेमंद होता है।ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों की एक हालिया रिसर्च में पता लगाया है कि आम का छिलका वजन कम करने में मदद कर सकता है। यह तो उस कहावत को वास्तविक रूप देने वाली बात हुयी कि आम के आम और छिलकों के भी दाम। ऐसे अनेक फल हैं जिनके छिलके सेहत को फायदा पहुँचाते हैं।फलों और सब्जियों के छिलके हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं

fruits peel are benefited for our health- फल ही नही छिलके भी फायदेमंद
पपीता नारंगी मोसमी के छिलके

फलों के छिलके, आम के आम गुठलियों के दाम fruits peel benefited to our health
fruits peels

fruits peels benefited to our health फल ही नही फलों के छिलके भी फायदेमंद
fruits peel www.ayurvedlight.com
नीबू वर्ग के फलों के छिलके ---आप जानते होंगे कि नींबू, मौसमी, नारंगी, संतरा व माल्टा आदि फल नींबू वर्ग के फल कहलाते हैं  एक शोध पत्र जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में छपे एक शोध के अनुसार संतरे व नींबू जैसे खट्टे फलों में मोनोटरपीनिज नाम का तेल पाया जाता है। यह तेल त्वचा, पेट और फेफड़ों को कैंसर से सुरक्षा देता है। एग्रीकल्चर एंड फूड कैमिस्ट्री के एक शोध के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए दवा की तुलना में संतरे और नींबू के छिलके ज्यादा प्रभावी होते हैं। संतरे के छिलके के अंदरूनी सफेद हिस्सों में हेरपेरिदिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, रक्तचाप को सामान्य रखने और पैक्टिन तत्व शुगर के स्तर को सामान्य रखने मे मददगार साबित होता है।
कैसे उपयोग में लाएं

संतरे के छिलके --- इन छिलकों को ऐसे ही नहीं खाया जा सकता। इसके लिए आप इन छिलकों को पानी में उबालकर चाय की तरह पी सकते हैं। इस मिश्रण को पीने से अनिंद्रा में भी काफी आराम मिलता है।

सेब के छिलके---सेब में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है, जो त्वचा और मसूढ़ों को स्वस्थ रखते है। सेब के छिलके में इन आवश्यक तत्वों की मात्रा कहीं अधिक होती है। सभी फलों की तुलना में सेब में कैंसर व अन्य रोगों से रक्षा करने वाले तत्व ज्यादा पाए जाते हैं। सेब में कई प्रकार के फाइटोकेमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्तन, कोलोन और पेट के कैंसर से रक्षा करते हैं।

केला के छिलके---वैसे तो केले को हम सभी छीलकर ही खाते हैं। लेकिन यदि दिन में एक केले के छिलके का सेवन किया जाए तो अवसाद जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ताइवान के चुंन शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि शरीर में पाया जाने वाला सेरोटोनिन हारमोन मूड को नियंत्रित करता है। इसी हारमोन में असंतुलन के कारण लोग अवसाद की चपेट में आ जाते हैं। केले के छिलके में इस हारमोन के स्तर को सामान्य बनाए रखने के गुण मौजूद होते हैं। साथ ही केले के छिलके में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट आंखों के रेटिना की रक्षा करता है।

छिलकों के साथ फल खाने से पेट भी जल्दी भरता है और वजन भी नियंत्रण में रहता है।
लौकी और तौरी के छिलके भी पोषण से भरपूर होते हैं। इन्हें बारीक काटकर इनकी सब्जी भी बना सकते हैं। छिलकों से बनी सब्जी पेट के रोगों में फायदा पहुंचाती है।

  •  खीरे भी छिलका उतारे बिना खाया जा सकता है।
  • मटर के मुलायम छिलकों की आलू के साथ स्वादिष्ट सब्जी बनती है।
  • खरबूजे को छिलके सहित खाने से कब्ज दूर होती है।
  • दाल में खरबूजे के छिलके मिलाकर पकाने से दाल स्वादिष्ट बनती है तथा आसानी से पचती है। खरबूजे के छिलकों से सब्जी भी बनाई जा सकती है।
  •  कड़वे करेले के छिलकों को निचोड़कर नमक लगाकर एक घंटे तक धूप में सुखाएं। इसे तलकर खाएं। यह मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण है।
  • बवासीर के मरीज को शलजम के छिलकों को उबले आलू और बेसन में मिलाकर कोफ्ते बनाकर खाने से आराम मिलता है। इससे पेट भी साफ हो जाता है।
  • मटर के छिलकों की पतली परत उतारकर उसे आलू के साथ मिलाकर सब्जी बनाएं। इस सब्जी को खाने से पेट साफ होता है, त्वचा भी चमकदार होती है।
  • पालक की डंडियों को व्यर्थ समझकर फेंके नहीं। इसे मटर के ताजे छिलकों और हरे धनिये के साथ मिलाकर सूप बनाएं। ये सूप गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि पालक की डंडियों में बहुत आयरन होता है।
tag < मोनोटरपीनिज, खट्टे फल, नींबू के छिलके,मौसमी के छिलके, नारंगी के छिलके, संतरा के छिलके , माल्टा के छिलके,त्वचा, पेट और फेफड़ों के कैंसर से सुरक्षा,कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए दवा,एंटीऑक्सीडेंट,अनिंद्रा में भी काफी आराम,कैंसर व अन्य रोगों से रक्षा,स्तन, कोलोन और पेट के कैंसर से रक्षा>

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner