जाति प्रथा एक अभिशाप या वरदान सोचो ,विचारो व कहो।(कविता) - The Light Of Ayurveda

Ads

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

जाति प्रथा एक अभिशाप या वरदान सोचो ,विचारो व कहो।(कविता)

AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

संसार में केवल भारत ही ऐसा देश नही है जहाँ जाति प्रथा हो अपितु मैं तो समझता हूँ कोई भी सभ्यता इस वेकार सी व्यवस्था के बल बूते पर ही है, वैसे कभी इसकी अच्छाई होगी किन्तु आज के समय में तो यह निस्सार ही है, कोई देश ऐसा नही है जहाँ जाति व्यवस्था न हो बस अन्तर इतना है कि कहीं यह प्रोस्टेट व कैथोलिकों के रुप में है तो कहीं सिया सुन्नियों के रुप में किन्तु सभी देशों में यह मालदार गरीव के रुप में कमजोर मजबूत के रुप में,कर्मचारी व सामान्य जन के रुप में औरत व आदमी के रुप में, आधुनिक व पुरातन के रुप में हमेशा ही जीवित है। इसकी शायद अच्छाई तो कुछ ही हो किन्तु हाँ बुराई जरुर है कि इसके कारण सही को सही नही कहा जा सकता क्योंकि जो गलत होता है वही संगठित होकर अकड़ बैठता है और फिर सही या सत्य छुप जाता है।

सर्दी व जुकाम के लिए अगर आपको इलाज के बारे में जानना है या फिर इससे ज्यादा जानकारी लेनी है तो मेरी वेवसाइट पर क्लिक करो

जाति प्रथा एक अभिशाप या वरदान सोचो ,विचारो व कहो।(कविता)

कभी था अगड़े का झगड़ा
समय बदला पिछड़ा व दलित ने इन्हैं रगड़ा
अनुसूचित व अनुसूचित जन का ख्याल है अब और तगड़ा
न आदमी तब था न अब
जानते है सब
किन्तु नेतागीरी में बढ़ने का मंत्र
खुद को आगे बढ़ाने का तंत्र
देश पर भारी है, रोती विलखती नारी है
भारत माता सबको बहुत प्यारी है
लैकिन कर दी उसकी ख्वारी है
अब भारत माता की जय जुवान पर जरुर है
हर आदमी किन्तु अपने आप में मगरुर है
हर तरफ जाति ही जाति है,कहीं नकारा कर्मचारी की
कहीं आधुनिक नारी की , कहीं भ्रष्ट नेता व कुर्सी धारी की
सही करने की आड़ में हर तरफ जिधर देखो एक ही काम है
आज आन्दोलन था, कल फिर प्रोग्राम है
इस सुसरी विरादरी का दिखता नही विराम है ! दिखता नही विराम है !दिखता नही विराम है !
जाति प्रथा की सच्चाई, जाति प्रथा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Post Top Ad

Email Subscription