एलर्जी नाशक नुस्खा - जो दूर कर सकता है आपके शरीर की गर्मी, एलर्जी व शीत पित्त
Anti-allergic recipe - which can remove your body heat, allergies and Urticaria
एलर्जी आजकल जन सामान्य में व्याप्त एक ऐसा रोग है जो जनसामान्य में देखा जाता है और समाज में अधिकांश लोग इस रोग के किसी न किसी प्रकार से प्रताड़ित हैं। किसी को त्वचा की एलर्जी है तो किसी को छींक की, किसी को आंखों से पानी आता है तो किसी की त्वचा पर रेसेज हो जाते हैं किसी की त्वचा पर लाल लाल दाने निकल आते हैं किसी को हर समय खुजली चलती रहती है पूछने पर पता चलता है कि एलर्जी हो गयी है।
एलर्जी क्या है आयुर्वेद में इसे किस नाम से जाना जाता है।
What is allergy, by what name is it known in Ayurveda?
क्यों होती है एलर्जी व शीतपित्त के कारण व लक्षण
Why allergy & Urticaria causes and symptoms
एलर्जी का आयुर्वेदिक उपचार
ayurvedic treatment for allergies
योग- पवित्र गंगाजल-1 लीटर
पिसी हुई मिश्री – 400 ग्राम
हल्दी का महीन चूर्ण – 300 ग्राम
शुद्ध स्वर्ण गैरिक – 200 ग्राम
मुलहठी का महीन चूर्ण – 100 ग्राम
निर्माण विघि-
हल्दी, स्वर्ण गैरिक (सोना गैरु) तथा मुलहठी का चूर्ण आपस में खूब मिला लें । बडें खरल में डालकर वस्त्र से छना गंगाजल से घुटाई करें।कुछ दिनों बाद जब मिश्रण विल्कुल सूख जाए तब उसमें पिसी हुयी मिश्री डालकर सुरक्षित रखें।इस दवा का 1 -1 छोटे चम्मच मात्रा प्रतिदिन दिन में तीन बार स्वच्छ जल से 3 बार लेने से किसी भी प्रकार की एलर्जी ,शीतपित्त, रक्तविकार, शरीर की बढ़ी हुयी गर्मी दूर हो जाती है।
आज की पोस्ट निम्न प्रश्नों के लिए समुचित उत्तर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद