जैसा कि सभी जानते है कि आजकल सर्दियों का मौसम चल रहा है और सर्दियों की यह खाशियत होती है कि इन दिनों में खाया पीया सब आराम से हजम हो जाता है तो यही समय है जवकि आप शरीर को चुस्त दुरुस्त बनाने के साथ तन्दुरुस्त भी बनाया जा सकता है।और यही मौसम है जब कि आप कितनी भी पावर प्राप्त करने के लिए बाजीकारक औषधियों का सेवन कर सकते हैं।तो आज हम एसी दवाऐं बताने जा रहैं है जिन्हैं आप प्रयोग करते रहैं तो आपके शरीर में वीर्य. की बढ़ोत्तरी ही होगी।इन औषधियों को आप संभोग के बाद भी प्रयोग कर सकते हैं।
- सफेद मूसली,विदारी कन्द,गिलोय,गोखरु व लौंग को समान मात्रा में लेकर कूटपीस कर छान लें तीन ग्राम इस चूर्ण की मात्रा को प्रतिदिन रात को गुनगुने दूध से ले लें।
- तालमखाना,उगटन के बीज,व बीजबन्द तीनो को 12-12 ग्राम की मात्रा में लेकर सालव मिश्री,शकाकुल मिश्री,सफेद मूसली,काली मूसली सभी द्रव्य 24-24 ग्राम,मखाना फूला हुआ,सिंघाड़े का आटा दोनो 48 -48 ग्राम,कमरकस 72 ग्राम,और कुल बजन के बरावर खांड या फिर मिश्री लेकर सभी औषधियों का कूट पीस कर वारीक चूर्ण कर लें लैकिन ध्यान रखे सबको पहले अलग अलग कूटने के बाद मात्रा तोले बाद में खांड या मिश्री मिलाए।एक एक चम्मच की मात्रा प्रतिदिन सुबह व सांय को दूध के साथ लें।एक मास भी अगर प्रयोग कर लिया जाए तो भरपूर यौवन शक्ति प्राप्त होगी।
- उड़द की धुली हुयी दाल 30 ग्राम लेकर घी में भूने।फिर 375 ग्राम दूध डालकर पकाऐं जब खीर की भाँति हो जाए तो चीनी मिलाकर आग से उतार लें तथा कुनकुना गर्म गर्म ही खाऐं इस प्रयोग से कामशक्ति औऱ वीर्य की बहुत वृद्धि होती है।
Good Article। मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस website को देखना चाहिए। यदि आपको यह website पसंद आये तो अपने blog पर इसे Link करें। क्योंकि यह जनकल्याण के लिए हैं।
जवाब देंहटाएंHealth World in Hindi
रविकर जी आपसे जनकल्याण के लिए अनुरोध है। मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। आप हमारे इस blog को भी पढं सकते हैं, मुझे आशा है कि ये आपको जरूर पसंद आयेगा। जन सेवा करने के लिए आप इसको Social Media पर Share करें या आपके पास कोई Site या Blog है तो इसे वहां परLink करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।
जवाब देंहटाएंHealth World in Hindi