पेशाब या मूत्र के वेग को रोकना गंभीर रोगों का कारण Peshav ka Veg Rokne ke Dushparinam kya ho sakte hain - The Light Of Ayurveda

Breaking

Ads

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

शनिवार, 31 अगस्त 2019

पेशाब या मूत्र के वेग को रोकना गंभीर रोगों का कारण Peshav ka Veg Rokne ke Dushparinam kya ho sakte hain

AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

 बहुत देर तक मूत्र रोकने के हो सकते हैं घातक परिणाम

.com/img/a/
Peshav ka Veg Rokne ke Dushparinam kya ho sakte hain

पेशाब या मूत्र के वेग को रोकना गंभीर रोगों का कारण सामान्यतया कई बार देखा जाता है कि हम लोग कई प्रकार के वेगों को रोक लेते हैं जैसे कि पेशाब ,मल, हवा साफ होना  जम्भाई, रोना, हंसना यह सभी शरीर की बहुत बड़ी आवश्यकता है और अगर हम इन आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करते तो धीमे धीमे ये आदते गंभीर रोगों को जन्म देती हैं। वैसे हम लोग आलस्यवश ऐसा करते हैं या फिर अगर किसी से बातें कर रहे हो तब या फिर किसी काम में व्यस्त हो तब इस प्रकार की वेग रोकते हैं वहीं छींक, हवा साफ होना जमाई लेना रोना हंसना इत्यादि लोगों को इसीलिए रोक लेते हैं कि कोई क्या कहेगा लेकिन ऐसी सोच आपको कई बार गंभीर परिस्थिति में धकेल देती है इन्हैं हम आयुर्वेद में अधारणीय वेगों के नाम से जानते है। आज हम आपको केवल मूत्र रोकने की समस्या के बारे में बता रहे हैं कि इससे क्या क्या समस्या हो सकतीं है

.com/img/a/
पढ़े- महिलाओं की यौम समस्याऐं व समाधान
ज्यादा देर तक पेशाब रोकने के क्या नुकसान  हो सकते हैं----
  1. एक सीधी सी बात है जो अंग जिस कार्य से संबंधित हैं उसकी कार्यप्रणाली के ठीक से काम न करने पर वही अंग तो रोगी होगा इसलिए चूंकि मूत्र का उत्पत्ति स्थान है किडनी है और यह वहाँ से जाता है यूरीनरी ब्लेडर मे जिससे यह शरीर से बाहर निकलता है अतः मूत्र के रोकने से किडनी, यूरिनरी ब्लैडर और पेशाब नली ही प्रभावित होंगी में एसे में इनमें जलन और सूजन की समस्या हो सकती है। यह पेशाब की नली में इन्फेक्शन  Urinary tract infections का कारण भी हो सकता है। 
  2. चूंकि मूत्र का निर्माण किडनी में होता है और किडनी में होती है छन्नियाँ और ये छन्नियाँ हमारे शरीर के अशुद्ध रक्त को छानती हैं और उनसे अपशिष्ट पदार्थ को अलग करके शुद्ध रक्त को पुनः परिसंचरण तंत्र में भेज देती हैं और किडनी मूत्र को अलग करके तुरंत इसे यूरिनरी ब्लैडर में भेज देती है और इस प्रकार से मूत्र धीरे-धीरे यूरीनरी ब्लेडर मे आता रहता है और जब यह ब्लेडर भर जाता है तो यह हमारे मस्तिष्क को एक संदेश भेज देेेता है और हमें पेेेेशाव की हाजत महसूस होने लगती है अब यदि हम इसे निष्कासित नही करने जाएंगे तो यह एक हल्के दर्द के रूप मे हमे महसूस होगा जो धीरे-धीरे तीव्र फिर तीव्रतर होता जाएगा और यह दर्द हमारे पेशाब न करने के कारण से मूत्राशय की दीवारों पर मूूूूत्र के द्वारा बने दबाव के कारण से होने लगता है। अतः धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा और जब वहाँ से मूत्र निष्कासित नहीं होगा तो पेशाब की नलियाँ भर जाएंगी क्योंकि किडनी तो अपनी क्रिया लगातार करती ही रहेगी अब जब भी हम मूत्र निष्कासन नहीं करते तो नली भर जाऐगा और किडनी में भी मूत्र की अधिकता होने लगेगी तथा उसकी छन्नियों मे यह मूत्र भरा  रहेगा और मूत्र में गंदगी होगी ही धीरे-धीरे किडनी की छन्नियाँ मूत्र के लवणों के कारण चोक हो जाएगी या यह लवण एकत्रित होकर पथरी का निर्माण कर देगा।लगातार यही स्थिति बनी रहने पर किडनी में संक्रमण होने का खतरा इसके अलावा यूरिनरी ट्रैक में अथवा यूरिनरी ब्लैडर में संक्रमण होने का  खतरा भी रहने लगता है और ज्यादा स्थिति गंभीर होने पर उनमें संक्रमण हो ही जाता है इसके कारण से कई बार किडनी सूजने लगती हैं या यूरिनरी ब्लैडर में सूजन आ जाती है। 
  3. इसके अलावा यूरिनरी ट्रेक  Urinary tract या मूत्र नलिका में भी इस लवण इकठ्ठा हो जाने के कारण से धीमे-धीमे इसकी नलियाँ भी कमजोर होने लगती है और इस नली में संक्रमण का खतरा मंडराने लगता है जब ज्यादा स्थिति गंभीर हो जाती है और व्यक्ति अपनी आदत नहीं छोड़ता तो यही संक्रमण बहुत ज्यादा हो जाता है और मूत्रमार्ग मे जलन बनी रहती है
  4. यही हाल ब्लैडर का है वह भी मूत्र धरण क्षमता में कमी ला सकता है या इसमें भी संक्रमण हो सकता है अतः डिस्चार्ज के समय बहुत तेज दर्द की समस्या आ सकती है इसके अलावा मूत्र मार्ग किडनी उत्तरण संस्थान शरीर में भी पीड़ा हो सकती है इसके अलावा पेट में अफारा, दर्द मूत्रकच्छ सिर दर्द और शरीर के झुक जाने की समस्या भी हो सकती है।
    .com/img/a/
    पढे---कामेच्छा बढाने के आसान उपाय
    .com/img/a/
    पढे---योनि का ढीलापन कैसे करें दूर
 
 


1 टिप्पणी:

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Post Top Ad

Email Subscription