लिंग का ढीलापन दूर करने के सुगम, घरेलु व आयुर्वेदिक उपाय | ling kee shithilata door karane ke sugam, gharelu va aayurvedik upaay|
लिंग में तनाव की समस्या, लिंग की मजबूती या फिर लिंग की शिथिलता दूर करने केे घरेलू उपाय लिंग का ढीलापन दूर करने के उपाय या लिंग को फौलाद बनाने के उपाय लिंग में तनाव न आना यह वास्तव में एसी समस्या है जिससे किसी न किसी समय पर हर पुरुष ग्रसित हो ही जाता है। किन्तु यदि यह समस्या सामान्य रुप से बनी रहे तो यह एक अति गंभीर समस्या बन जाती है जिसके कारण कई बार तो परिवार विखर जाने की स्थिति बन जाती है । लिंग में तनाव न आने की स्थिति कभी कभी तो आपके दिमाग में कोई गम या तनाव होने पर भी हो सकती है। और किसी बीमारी के कारण भी ऐसा हो सकता है कहने का मतलव यह है कि जव आप मानसिक रुप से विल्कुल सही होंगे तो यह समस्या नही ही होगी लैकिन कभी कभी शारीरिक कमजोरी भी इस समस्या का कारण होती है तब औषधि का सहयोग लेना ही पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए विभिन्न प्रकार के तेलों की मालिश करना आपने सामान्य बोलचाल में सुना होगा ये तेल श्री गोपाल तेल , सांडे का तेल आदि हैं। इस समस्या का निदान इसलिए और भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसमें केवल रोगी ही नही अपितु उसकी सहचारिणी भी व्यथा झेलती है।...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद