नीम के औषधीय गुण और विभिन्न रोगों में इसके आयुर्वेदिक प्रयोग - The Light Of Ayurveda

Breaking

Ads

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

नीम के औषधीय गुण और विभिन्न रोगों में इसके आयुर्वेदिक प्रयोग

नीम Neem एक एसा भारतीय वृक्ष है जिसके उपयोग के बारे में कौन नहीं जानता, इसके  फायदों की अगर बात करें तो आप गिनते-गिनते थक जाएंगे| नीम अपने आप में एक महान औषधि है जो किसी भी रोग या कहें बहुत से रोगों में अमृत के सामान काम करती है| नीम की मात्र पत्तियाँ ही नहीं इसकी छाल, फल, फूल यहाँ तक की इसकी जड़ भी अनेकों रोगों को ठीक करने के काम में आती है| इसके गुणों के आधार पर नीम को एक अमृत वृक्ष कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इसके अलावा और कम ही वृक्ष ऐसे होंगे जिनके इतने औषधीय गुण या उपयोग होते हों| आइये नीम के गुणों को विस्तार में जानते हैं।

नीम व नीम के तेल का उपयोग या फायदे (Neem Oil Benefits in Hindi

Jadi Buti,औषधि परिचय,Ayurvedic Herbs,GENERAL PROBLEMS,Jadi Booti,खाँसी जुकाम,अम्लपित्त,गैस,मूत्र रोग,बुखार,दोमुहे बाल,बालों मेंजूऐं ,घने व काले बाल, बाल झड़ना,डैंंड्रफ

                                      http://www.ayurvedlight.blogspot.com/


  • नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी पैरासिटिक गुणों के अलावा विटामिन सी, प्रोटीन और कैरोटीन प्रचुर मात्रा में होता है जो बालों को संक्रमण से मुक्त रखता है और जुओं से भी बचाता है। 
 
  • बाल झड़ने, डैंड्रफ जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो नीम के तेल के से आपको फायदा मिल सकता है। नीम का तेल लगाने का सही तरीका है। पहले नीम के तेल को हल्का गर्म कर लें। फिर रात भर लगाकर छोड़ दें।
इन्हैं भी पढ़े-

                              काली-लहराती जुल्फों प्राकृतिक उपाय  से कैसे प्राप्त करें।

                               बालों को कुदरती काला करने का सरल सुगम व घरेलू फार्मूला   

                              गंजे सिर पर बाल उगाऐं लाज शर्म से मुक्ति पायें  

  • बालों में चमक चाहिए तो शैम्पू में थोड़ा सा नीम का तेल मिलाकर बाल धोएं। बाल सूखने पर कंडीशन हो जाएंगे। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
        
  • बालों में जुएं हो गई हैं तो रात भर नीम का तेल बालों में लगाएं और फिर सुबह कंघी करें। इससे सभी जुएं निकल जाएंगी।
 
    Jadi Buti,औषधि परिचय,Ayurvedic Herbs,GENERAL PROBLEMS,Jadi Booti,खाँसी जुकाम,अम्लपित्त,गैस,मूत्र रोग,बुखार,दोमुहे बाल,बालों मेंजूऐं ,घने व काले बाल, बाल झड़ना,डैंंड्रफ
    नीम के औषधीय गुण  http://www.ayurvedlight.blogspot.com/
  • दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए नीम के तेल से स्केल्प की मसाज करें। इसे कम से कम एक घंटा या फिर रात भर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल अच्छी तरह साफ करें। हफ्ते में कम से कम एक बार यह उपाय करें। दोमुंहे बाल खत्म हो जाएंगे ।  

  नीम के प्रमुख औषधीय गुण

ज्वर या बुखार

यदि कोई व्यक्ति मलेरिया के ज्वर या तेज ज्वर से पीड़ित है तो नीम की पत्ती और फिटकरी एक साथ पीस कर खाने से लाभ होता है| इसके लिए 2-3 ग्राम फिटकरी और पांच से छह नीम की पत्तियाँ का अच्छा से मिश्रण बना लें|

मूत्र 

 अगर किसी को पेशाब की समस्या हो या पेशाब रूका हुआ हो तो नीम के फूल पीसकर पेडू पर लेप करें, इससे रूका हुआ पेशाव या मूत्र खुल जाता है|

रक्त विकार

रक्त विकार और मंदाग्नि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पकी निम्बौली सेवन करना अच्छा रहता है | अगर इसे दैनिक रूप से लिया जाए तो यह काफी कारगर साबित हो सकता है|
 
नीम की पांच पत्तियाँ और 5 कालीमिर्च पीसकर गर्म पानी के साथ खाएं, इससे आपको जुकाम से बहुत राहत मिलेगी |
 
सोंठ, काली मिर्च और नीम की छाल का गूदा तीनों को मिलाकर चूर्ण बना लें| इसे नित्य प्रातः सेवन करें अम्लपित्त व गैस की बिमारी से आराम मिलेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner