करी पत्ते के सौन्दर्यवर्धक फायदे जानिये जिन्हैं प्रयोग करने पर आप रह जाऐगें दंग। ब्यूटी टिप्स - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

बुधवार, 30 मार्च 2022

करी पत्ते के सौन्दर्यवर्धक फायदे जानिये जिन्हैं प्रयोग करने पर आप रह जाऐगें दंग। ब्यूटी टिप्स

 करी पत्ते के सौन्दर्यवर्धक फायदे जानिये जिन्हैं प्रयोग करने पर आप रह जाऐगें दंग।

Beauty Tips,kari patta, करी पत्ते के फायदे,

करी पत्ता (Curry patta or Kari Patta ke fafye)। जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में मीठा नीम के नाम से भी जाना जाता है और शायद आपके घरों या आसपास में आपने जरुर देखा होगा। यह पेड़ पौधों के शौकीन लोगों के बगीचों में आपको अवश्य ही मिल जाएगा। और तो और इस पौधे को आप गमलों में भी खूब देख पाएगें। क्योंकि यह गमलों में भी बहुत आसानी से उग सकता है। और जितना आसानी से यह गमलों में भी उग आता है उतना ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसे अभी हम दालों  सब्जियों में केवल इसके स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके अतिरिक्त इसके अनेकों आयुर्वेदिक प्रयोग सेहत व सौन्दर्य के लिए भी हैं। 

आइये करी पत्ते(Benefits of Curry Leaves in Hindi) के सेवन से होने बाले गजब फायदों को जाने – 

करी पत्ता एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो विटामिन एविटामिन सी का भरपूर स्रोत है। यह हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। वैसे तो अनेकों बाजारु कॉस्मटिक प्रोडक्ट त्वचा व बालों की देखभाल का दावा करते हैं और शायद आप इनके फायदों के भ्रम में आ भी जाते हैं क्योंकि ये आपकी त्वचा और बालों पर तात्कालिक फायदा दिखाते हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से जितना फायदा होता है उससे अधिक इसके नुकसान होते हैं। लेकिन करीपत्ता एसा प्राकृतिक उपहार है जो आपकी त्वचा को केवल बाहर से ही नही अन्दर से भी पोषण प्रदान करके उसे स्वस्थ और खूबसूरत बनाता है। करी पत्ते का प्रयोग आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही चहरे को ग्लोइंगतरोताजा बनाने के लिए प्रयोग होता आ रहा है। यह त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। करी पत्ते का बना फेसपैक स्पेशल प्रकार का फेसपैक है। जो पिंपल्स, मुहासों से हो जाने बाले दाग धब्वों इत्यादि त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने में रामबाण उपाय है। 

करीपत्ता एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट व एंटीफंगल गुणों से भरपूर नेचुरल प्रोडक्ट है जो हमारी चहेरे की त्वचा को स्वस्थ बनाकर हमारा स्वरुप निखारता है। आइये जानते हैं करीपत्ता का फेसपेक कैसे बनाऐं।

चहरे की झुर्रियाँ दूर करने वाला करीपत्ता व मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक  ----

करी पत्ता(Curry Patta ke Fayde) के पत्तों का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले छाया में करी पत्तों को सुखाकर महीन पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें गुलाबजल, थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और नारियल का तेल या फिर बादाम रोगन मिलाकर पेस्ट बना लें। यही पेस्ट करीपत्ता का फेसपैक है इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ज्यों का त्यों छोड़ दें। सूख जाने के बाद में ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे आपके चेहरें की झुर्रियां दूर होने के साथ-साथ चेहरे पर गोरापन और चमक आ जाएगी। ध्यान रहे यह पेस्ट को आंखों में न चला जाए। और इसके अलावा इस पेस्ट को लगाने के बाद सोना नही है।

करीपत्ता और हल्दी का मुहासों का सफाया करने वाला फेसपैक --

मुहासे या पिम्पल्स की समस्या में करी पत्ता का उपयोग

चेहरे पर मुहांसो की समस्या आजकल आम है। इससे निजात पाने के लिए भी करी के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। हल्दी पाउडर और करी पत्ता दोनों ही एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं जिसके कारण पिंपल्स और त्वचा के लिए इन दोनों का फेस पैक काफी अच्छा माना जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 6-7 करी पत्ते और 4-5 चम्मच हल्दी पाउडर लें। उसके बाद इन दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को  पिंपल्स के ऊपर लगाकर 10 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। 


करी पत्ता के सभी लाभों के अतिरिक्त अन्य प्राकृतिक त्वचा के लिए लाभदायक औषधियों का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारा बना सोन्दर्य प्रभा प्राकृतिक फेसपैक भी मंगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन दोनो प्रयोगों के स्थान पर आप हमसे हमारा बनाया हुआ सोन्दर्य प्रभा प्राकृतिक फेसपैक भी मंगा सकते हैं जिसमें ये सभी उपरोक्त चीजें तो हैं हीं साथ ही इसमें  त्वचा के लिए फायदेमंद अनेकों औषधियाँ जैसे हल्दी लाल चन्दन, सफेद चन्दन, मंजिष्ठा, मसूर दाल, चना दाल, ऐलोवेरा जेल, खीरा, संतरा के छिलके इत्यादि भी शामिल हैं इसे आयुर्वेदिक विधि से निर्मित किया गया है। आप इसे हमसे भी मंगा सकते हैं। 


Beauty Tips,kari patta, करी पत्ते के फायदे, मुहांसों में करीपत्ता का प्रयोग
करीपत्ता (
Curry Patta ke Fayde)विटामिन A का अच्छा स्रोत है और विटामिन A आंखों के लिए बहुत फायदेमंद और महत्वपूर्ण औषधि है। करी पत्ते के पोषक तत्व हमारे बालों के लिए भी उतने ही फायदेमंद है जितने कि हमारी आंखों और त्वचा के लिए यह हमारे बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हैं चमक प्रदान करते हैं। इसी कारण बहुत सी महेदी बनाने बाली कम्पनियाँ आजकल अपने रेपर पर करी पत्ता छापती है और इनके अपने प्रोडक्ट में डालने का दावा भी करती है 


 बालों के लिए करी पत्ता के फायदे Curry Leaves Benifits  For Hair in Hindi-


करी पत्तों(Curry Leaves For Hair in Hindi) को बालों की मजबूती के लिए प्रयोग करने के लिए आप अपने प्रतिदिन के भोजन में इसे शामिल कर सकते हैं। या फिर इसके पाउडर का चूर्ण भी प्रतिदिन 3 ग्राम की मात्रा में सुबह शाम लिया जा सकता है। यह चूर्ण न केवल त्वचा, आँखों व बालों के लिए पोषण प्रदान करता है बल्कि यह डाइविटीज को कंट्रोल करने में भी बहुत फायदेमंद है क्योकि करीपत्ते में एंटीडाइविटीज एजेंट भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। यही प्रयोग आपके मोटापे को भी कम करने में सहायक है आप इसके लिए करी पत्तों का चूर्ण 3 ग्राम की मात्रा में लगातार 3 माह सुबह शाम गुनगुने जल से लें। यह डायरिया नाशक प्रयोग भी है । इसके लिए इस चूर्ण को सामान्य जल से लेना चाहिये।

इसके अलावा इसी चूर्ण को आप जल में मिलाकर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को बालों की जड़ो में मिलाकर लगा सकते हैं इसके अतिरिक्त और अधिक फायदे के लिए बालों में महेदी के पत्तों के चूर्ण के साथ करी पत्ते का चूर्ण मिलाकर भी लगाया जाता है जो आपके बालों को
अतिरिक्त पोषण प्रदान करता है।                                                                                                                                              

बलिष्ठ शरीर बना सेक्सुअल ताकत देता हैं गौंद

अजबाईन का कमाल सेक्स में धमाल
     अदरक के आयुर्वेदिक गुण और औषधीय उपयोग
अश्वगंधा खाऔे सेहत बनाओ  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner