पौरुष शक्ति वर्धक औषधि कामिनी विद्रावण रस
कामिनी विद्रावण रस वानस्पतिक व खनिज मिश्रण वाली आयुर्वेदिक औषधि है। जो भैषज्य रत्नावली नामक आयुर्वेदिक ग्रंथ से ली गयी है
कामिनी विद्रावण रस बनाने की विधि---
सौंठ, अकरकरा, जावित्री, लोंग व चन्दन सभी 12 -12 ग्राम , शुद्ध हिंगुल,शुद्ध गंधक में से छप्रत्येक 3-3 ग्राम, व शुद्ध अफीम 48 ग्राम लेकर सर्वप्रथम हिंगुल, गंधक,व अफीम को एक साथ घौट लें फिर अन्य दवाऔं का कपड़छन चूर्ण बना कर इसी में मिला लें तथा शीतल जल में घोट कर 250 मिलीग्राम की गोलियाँ वना लें और छायादार स्थान पर सुखा लें इस प्रकार वनी 1-1 गोली को रात को सोते समय से 1 घण्टा पहले दूध के साथ ले लें। यह दवा उत्तम प्रकार से स्तम्भन के काम आती है। जिन लोगों को स्त्री के पास पहुँचते ही स्खलन हो जाता है उनके लिए यह एक अच्छी व सफल औषधि हैं। अर्थात यह शीघ्रपतन की एक बढ़िया औषधि है।पोरुष शक्ति वर्धक कामिनी विद्रावण रस की मात्रा व अनुपान----
कामिनी विद्रावण रस की 1 -1 गोली प्रतिदिन रात को सोने से 1 घंटा पहले दूध के साथ लेंवें।
Restore sexual power with the help of natural remedies.
जवाब देंहटाएंThanks for taking the time to discuss that, I feel strongly about this and so really like getting to know more on this kind of field. Do you mind updating your blog post with additional insight? It should be really useful for all of us. systeme delivrance
जवाब देंहटाएं