नाशपाती- स्वाद में शानदार गुणों में जानदार। नाशपाती के फायदे ।
नाशपाती के फायदे
ना
|
शपाती एक ऐसा फल है जिसे कौन नही जानता हाँ आजकल के परिवेश में बस यह हो सकता है कि आजकल बच्चे इसे नाशपाती नही तो पीयर्स के नाम से जानते होंगें क्योंकि आधुनिक युग में माताओं में ही नही अपितु दादी नानी बूआ मौसी सभी में क्रेज है कि बच्चा इंग्लिस के शब्दों को अवश्य ही जानना चाहिये। क्योंकि इससे बच्चे का ही नही अपितु सारे घर वालों का समाज में सम्मान बढ़ जाता है लैकिन इसके साथ साथ यह भी हमें अवश्य ही याद रहना चाहिये कि कोई भी भाषा सीखना अच्छी बात है किन्तु साथ ही साथ अपनी मात्रभाषा के ज्ञान के बगैर सब अधूरा ही है।खैर

यूरोपीय नाशपाती –
ये नर्म , मीठी और रसदार होती है। खाने के लिए बहुत ये उपयुक्त होती है। इसके जल्दी खराब होने की सम्भावना होती है।
चाइनीज नाशपाती –
ये नाशपाती सख्त और खाने मे थोड़ी खट्टी होती है । ये खाने में कम लेकिन मुरब्बा आदि बनाने में ज्यादा काम आती है। इस किस्म की नाशपाती का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। एक पेड़ लगभग 150 किलो फल दे देता है।
यूरोपीय चाइनीज संकर –
नख इसी किस्म की नाशपाती है। ये खाने में नर्म और मीठी होती है। यूरोपीय नाशपाती की अपेक्षा अधिक टिकती है। सभी तरह की नाशपाती के गुण लगभग समान होते है।
के गुण लगभग समान होते है।
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन नये भारत का उदय - अनुच्छेद 370 और 35A खत्म - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
जवाब देंहटाएंश्री मान हर्षवर्धन जी आपके इस ब्लाग पर आपके आगमन पर आपका हार्दिक अभिनन्दन और मेरे ब्लाग को अपने ब्लाग बुलेटिन पर स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद। वैसे आज हम लोगों (समस्त भारतीय) के लिए परम गौरव का दिन है कि हमने भारत माता के भाल पर लगे उस घाव के दागों को मिटा दिया जो हमे एक छद्म प्रधानमंत्री द्वारा की गयी साजिस के परिणाम स्वरुप प्राप्त हुये थे।आज मैं भारत पुत्र और भारत की आजादी के परम उन्नायक श्री नरेन्द्र भाई मोदी और श्री अमित शाह जी के साथ ही उन समस्त भारत पुुत्रों को सादर प्रणाम करता हूँ जिन्हौने इस पवित्र कार्य में अपना तिलमात्र भी सहयोग किया है। वन्दन करता हूँ भारत की उस जनता जनार्दन को जिसने भारत पुत्र श्री नरेन्द्र भाई मोदी के हाथों में यह शक्ति सौंपी जिससे वे इस कार्य को पूर्ण कर सके आज वास्तव में भारत की आजादी का सूत्रपात हुआ है। हम अब आजादी की और वास्तव में बढ़ रहे है। शायद जल्दी ही हम भारत माता को परम वैभव पर पहुँचाऐंगें। इसी सपने को साकार करने के लिए केवल मोदी शाह अथवा योगी ही नही हम सभी को लगना होगा तभी भारत माता अपने परम वैभव को प्राप्त कर सकेगी। भारत माता के परम वैभव पर पहुचाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को हम जल्दी ही दूर कर लेगें।और सफलता का आगाज हो चुका है इसी आशा के साथ आपका अपना ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय
जवाब देंहटाएंपाचन क्रिया को स्वस्थ बनाने के लिए नाशपाती का सेवन ज़रूर करना चाहिए. नाशपाती के फायदे शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मददगार होते हैं.
जवाब देंहटाएं