Beauty Tips : होममेड ब्लीच- पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें। Herbals Bleach Cream making at Home - The Light Of Ayurveda : An Info Website for Health and Ayurveda.

Breaking

Whats app

Ayurveda Ancient Natural Traditional Medical Science

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM

रविवार, 6 मार्च 2022

Beauty Tips : होममेड ब्लीच- पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें। Herbals Bleach Cream making at Home

होममेड ब्लीच (Home Made Bleach) हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें , चेहरे की रंगत बदल जाएगी

ayurvedic bleach for face, best bleach for skin whitening in india, best bleach for face at home, herbal bleach for face, Home Made Bleach, Beauty Tips : होममेड ब्लीच- पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें। Herbals Bleach Cream making at Home
 Ayurvedlight- The Light Of Ayurveda आपको हमेशा से आयुर्वेद की ओर आकृषित करने का प्रयास करता रहा है हमारे जीवन का कोई क्षेत्र आयुर्वेद से अछूता नही है जीवन के प्रथम दिन से आयुर्वेद हम हिन्दुओं के जीवन में प्रवेश करता है और मृत्युपर्यन्त चलता है किन्तु आधुनिक जीवन ने हमें आयुर्वेद से दूर करने का भरपूर प्रयत्न किया है और जो जितना इन प्रयत्नों में फंसा है उतनी ही उस व्यक्ति की स्वास्थ्य के मामले में दुर्गति हुयी है । आज हम जीवन के ऐसे क्षेत्र के विषय में एक पोस्ट लेकर हाजिर हुये हैं जो हमारे सोन्दर्य के साथ जुड़ी है।

यह भी पढ़े- यौवन ऊर्जा क्या है और इसको कैसे बरकरार रखें।

ayurvedic bleach for face , herbal bleach for face, haldi chandan bleach benefits in hindi

आज हम आपके लिए एक ऐसा फार्मूला लाऐं है जो आपकी त्वचा को नेचुरल लुक तो देगा ही साथ ही उसे क्लीन करके उसे पोषण भी देगा यह है एक प्रकार का ब्लीच जो पूर्णतः आयुर्वेदिक है और इस आयुर्वेदिक ब्लीच के हफ्ते में केवल दो दिन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की रंगत ही बदल जाएगी यह ब्लीच आपकी बेजान त्चचा में जान फूंक देगी और साथ ही इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगी तथा त्वचा पर निखार भी आएगा वो भी बिल्कुल नेचुरल तरीके से आइये जानते हैं कैसे

हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें यह होममेड ब्लीच home made bleach for face , चेहरे की रंगत बदल जाएगी

अगर आपको केमिकल वाली ब्लीच सूट नहीं करती, तो आप घर में तैयार नेचुरल ब्लीच (natural bleach) का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपकी बेजान त्चचा में जान फूंकने का काम करेगी. इससे चेहरे को नमीं मिलेगी और त्वचा पर निखार आएगा।
Hydrates and moisturizes dry skin.
सौन्दर्य प्रभा प्राकृतिक फेसपेक एक होम मेड ब्लीच व फेसपेक दोनों का काम करता है।

  यह भी पढ़े- गंजेपन का कारण और निवारण, गंजे सिर पर बाल उगाऐं लाज शर्म से मुक्ति पायें ।

स्किन केयर टिप्स, ब्यूटी केयर टिप्स ---

हमारी त्वचा गलत खानपान, सूर्य की पराबैंगनी किरणों के प्रभाव व त्वचा की ठीक से देखभाल न करने की बजह से रुखी, सांवली तथा बेजान सी हो जाती है एसे में हर स्त्री व पुरुष अपने आपको थोड़ा असहज सा महसूस करता है एसे में महिलाऐं अपनी स्किन पर निखार लाने के लिए हर संभब प्रयास करती हैं जिनमें वे अनेकों केमीकल्स का प्रयोग अपनी स्किन पर कर डालती हैं या कहें की बे अपनी त्वचा को ही कैमीकल की प्रयोगशाला बना देती है जिनका कई बार दुश्प्रभाव भी देखने में कई बार आता है । कई बार वे किसी गलत केमीकल के इस्तेमाल करने के कारण स्किन एलर्जी से भी ग्रसित होती देखी जाती हैं। अक्सर महिलाऐं स्किन में निखार लाने के लिए ब्लीच (Bleach) का इस्तेमाल करती है ब्लीच वास्तव में त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलेनिन के स्तर को न्यूनतम बनाने के लिए प्रयोग होता है इसके साथ ही इसका प्रयोग त्वचा की टूटी फूटी कोशिकाओं की मरम्मत करने के लिए किया जाता है लेकिन कई बार यह ब्लीच(Home Made Ayurvedic Bleach) भी कई लोगों को सूट नही होती क्योकि यह रासायनिक पदार्थों से निर्मित होती है अतः इसके कुछ दुश्प्रभाव तो होते ही हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या को लेकर उहापोह में हैं तो निराश न हों आयुर्वेदलाइट- द लाइट ऑफ आयुर्वेद आपके लिए एक बहुत बड़िया आयुर्वेदिक(Ayurvedic) फार्मूला लाया है जो आयुर्वेदिक होने के साथ साथ बहुत सस्ता भी है और कोई भी इसे अपने घर में ही बना सकता है। यह पूरी तरह नेचुरल है इस नेचुरल ब्लीच को बनाने में बहुत ज्यादा न तो श्रम ही लगेगा और न आपका ज्यादा पैसा लगने वाला है। यह आपकी त्वचा पर रासायनिक ब्लीच से ज्यादा और बढ़िया नेचुलल ग्लो लाऐगी तथा किसी साइड इफेक्ट (No side Effect) का भी आपको डर नही होगा । यह नेचुरल ब्लीच आपकी त्वचा की रंगत को निखारकर पुनः नवीन कर देगी।

नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री -- (Natural Ayurvedic Bleach Ingredients)

इस नेचुरल ब्लीच(Natural Ayurvedic Bleach) को बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं है , केवल और केवल तीन चीजें ही इसके लिए पर्याप्त हैं। इन तीन चींजों को मिलाकर ही आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आपको आधा बड़ा चम्मच वैसलीन, एक चम्मच टमाटर प्यूरी और एक चौथाई बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर लेना होगा । 

ayurvedic bleach for face, best bleach for skin whitening in india, best bleach for face at home, herbal bleach for face, Home Made Bleach, Beauty Tips : होममेड ब्लीच- पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें। Herbals Bleach Cream making at Home

नेचुरल ब्लीच बनाने का तरीका --(Natural Ayurvedic Bleach Making Process)

वैसलीन ब्लीच (Natural Ayurvedic Bleach) बनाने के लिए सर्वप्रथम टमाटर को बारीक पीसकर प्यूरी बना लें, और इसे एक कटोरी में डालें इसमें हल्दी पाउडर मिक्स करें और इसी में वैसलीन को भी मिक्स कर लें। अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना ले बस आपका ब्लीच तैयार है। 

यह भी पढ़े--  गुणों की खान हल्दी Turmeric- the mine of Qualities

नेचुरल ब्लीच इस्तेमाल करने का तरीका ---

ब्लीच (Natural Ayurvedic Bleach) को अपने चहरे पर इस्तेमाल करने से पहले अपनी गर्दन से लेकर चेहरे तक की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें। इसके उपरांत ब्लीच की मोटी सी परत अपनी गर्दन से लेकर चेहरे तक की त्वचा पर एप्लाई करें, लगभग आधा घंटे तक इसे यो ही लगे रहने दें। इस आधे घंटे के दौरान यह ब्लीच थोड़ी सूख जाएगी। सूखने के बाद साफ पानी से आप अपना चेहरा धो लें। सप्ताह में लगभग दो बार इस ब्लीच के इस्तेमाल से आपकी त्वचा निखर उठेगी और चहेरा दमकने लगेगा। अगर आप किसी फंक्सन में शामिल होने जा रहे हैं तो एक दिन पहले ही इस प्रक्रिया को अपनाऐं इससे फंक्सन वाले दिन आपके चहेरे पर जो ग्लो आएगा वह देखने लायक होगा। 

यह भी पढ़ें --  दाँत मजबुत रखने का विल्कुल घरेलू उपाय - आयुर्वेद का चमत्कार


आप इस ब्लीच को हफ्ते में करीब दो बार कर सकती हैं. इससे आपकी स्किन में निखार आने के साथ चेहरा काफी ग्लोइंग हो जाएगा. इसके अलावा किसी फंक्शन में शामिल होने से एक दिन पहले करने से चेहरे पर काफी चमक नजर आती है। 

यह भी पढ़े- कोलेस्ट्राल से बचना चाहते हैं तो करें टमाटर का यह प्रयोग


यह भी पढ़ें – Bhringraj Hair Oil : बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है ये घर का बना भृंगराज हेयर ऑयल  (आगामीू लेख)

यह भी पढ़ें – Skin care tips for men: ऑयली स्किन से हैं परेशान? इन बेस्ट होम रेमेडीज को अपनाएं (आगामी लेख)

1 टिप्पणी:

हमारी वेवसाइट पर पधारने के लिए आपका धन्यबाद

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner